• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Agricultural officer suspended
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (09:56 IST)

कोरोना लॉकडाउन : चौकीदार ने मांगा पास, लगवा दी उठक-बैठक

Corona lockdown
पटना। बिहार के अररिया जिले के पूर्व कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को उनके वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को उठक-बैठक कराए जाने के मामले में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
बिहार के कृषिमंत्री प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा कि एक चौकीदार से बदसलूकी का वीडियो प्राप्त हुआ था जिस पर संज्ञान लेकर मैंने तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया और जांच का आदेश दिया था।
 
मंत्री ने बताया कि जांच कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए उनको (मनोज कुमार) वहां से हटा भी दिया गया था। जांच रिपोर्ट आते ही आज शनिवार को तुरंत अररिया के तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। (भाषा)