सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 54 health workers suspended
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (13:45 IST)

महंगी पड़ी लापरवाही, पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल में 54 कर्मचारी निलंबित

Pudduchery
पुडुचेरी। कोरोना से जंग में लापरवही बरतने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुडुचेरी जिला प्रशासन ने एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों को 2 अप्रैल को ड्यूटी से नदारद रहने के आरोप में निलंबित कर दिया। इस अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था।

जिला कलेक्टर टी अरूण ने गुरुवार को एक आदेश में कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन ने कर्मचारियों के ड्यूटी से नदारद रहने के सबंध में एक रिपोर्ट सौंपी थी। ये सभी संविदा पर भर्ती किए गए कर्मचारी हैं।

आदेश में कहा गया है कि दो अप्रैल को कर्मचारियों के नदारद रहने की वजह से अस्पताल में आपात सेवा प्रभावित हुई जो कि कोविड-19 संस्थान है और इससे अस्पताल के अन्य अधिकारियों का कामकाम भी प्रभावित हुआ।

आदेश में कर्मचारियों के इस रवैया को महामारी से निपटने में लापरवाही बताया गया है। हाल ही में इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, Corona को हराकर महिला ने किया रक्तदान, कहा- मेरे खून में हो सकता है महामारी का जवाब