बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Actor Rajinikanth has been admitted to Kauvery Hospital in Chennai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (21:50 IST)

अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, चेन्नई के कावेरी अस्पताल में कराया गया भर्ती

actor rajinikanth
अभिनेता रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी टीम के मुताबिक उन्हें ‘रूटीन चेकअप’ के लिए अस्पताल ले जाया गया है। रजनीकांत गुरुवार शाम साढ़े चार बजे अस्पताल पहुंचे।

रजनीकांत की आने वाली फिल्म अन्नात्थे 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले साल दिसंबर में 70 साल के फिल्म अभिनेता को अपने रक्तचाप में थकावट और उतार-चढ़ाव का अनुभव होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उस समय वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 2 दिनों के भीतर ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अभिनेता का मीडिया देखने वाले रियाज के. अहमद ने कहा कि यह समय-समय पर की जाने वाली स्वास्थ्य जांच है।
ये भी पढ़ें
कौन से खतरे को लेकर आगाह कर रहे हैं NSA अजीत डोभाल, कहा- भारत को बनानी होगी नई रणनीति, जानिए पूरा मामला