सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actor Actress Police Police Station
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 8 जुलाई 2018 (21:35 IST)

अभिनेत्री को धमकाने पर टीवी अभिनेता गिरफ्तार

अभिनेत्री को धमकाने पर टीवी अभिनेता गिरफ्तार - Actor Actress Police Police Station
कोलकाता। बीच सड़क पर एक अभिनेत्री की कार रोककर उसे कथित रूप से धमकी देने को लेकर एक टीवी अभिनेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जॉय मुखर्जी नाम से लोकप्रिय टीवी अभिनेता संजय मुखर्जी को कल टॉलीगंज थानाक्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अभिनेत्री सयांतिका बनर्जी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जॉय मुखर्जी ने उन्हें धमकी दी और बीच सड़क पर उनकी कार रोकी। सयांतिका के अनुसार शुक्रवार दोपहर जब वह साउदर्न एवेन्यू जा रही थीं तब जॉय ने उनकी कार को ओवरेटक किया और उनका रास्ता रोक दिया।

जॉय अपनी गाड़ी से उतरकर उनकी कार के पास आए और उन्होंने जबर्दस्त उनकी कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। उन्होंने दरवाजे के हैंडल को नुकसान पहुंचाया।

जब उनका ड्राइवर जॉय को समझाने बुझाने के लिए कार से बाहर निकला तो उन्होंने उसे मारा। आसपास से गुजर रहे लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। ये दोनों अभिनेता-अभिनेत्री ‘टारगेट ’ और ‘शूटर’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। (वार्ता)