शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 brs mlc joins congress
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (09:54 IST)

तेलंगाना में BRS को झटका, 6 MLC कांग्रेस में शामिल

Anumula Revanth Reddy
Telangana news : तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके 6 विधानपरिषद सदस्य गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
 
रेवंत रेड्डी के राष्ट्रीय राजधानी की दो दिवसीय यात्रा से लौटने के तुरंत बाद ये सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद 6 विधायकों सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। बीआरएस के 6 नेताओं के कांग्रेस में शामिल हो जाने से तेलंगाना विधानपरिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
 
अब 40 सदस्यीय विधानपरिषद में बीआरएस के पास 19 सदस्य हैं। 4 मनोनीत सदस्य भी हैं, एआईएमआईएम के 2, भाजपा और पीआरटीयू के एक-एक और एक निर्दलीय सदस्य भी है, जबकि 2 सीट रिक्त हैं।
Edited by :Nrapendra Gupta