बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 deaths due to storm and rain in South Bengal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (19:59 IST)

Weather Update: दक्षिण बंगाल में आंधी और बारिश, 3 की मौत

SouthBengal
कोलकाता। दक्षिण बंगाल में कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में मंगलवार दोपहर बाद आंधी के साथ बारिश हुई और संबंधित हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धूलभरी आंधी से कोलकाता और उत्तर 24 परगना के इलाकों, नादिया, मुर्शिदाबाद, बांकुरा, पूर्बी बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और पुरुलिया जिलों में नुकसान हुआ।

 
बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया। अधिकारी ने बताया कि बीरभूम के नानूर में बारिश के दौरान एक कार की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई।