मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोने के भावों में आई में 212 रुपए की गिरावट, चांदी के दाम भी 973 रुपए घटे
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (19:20 IST)

सोने के भावों में आई 212 रुपए की गिरावट, चांदी के दाम भी 973 रुपए घटे

Goldsilver
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं के दाम में कमी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 212 रुपए घटकर 47,308 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी दिन में सोने का बंद भाव 47,520 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था।  चांदी भी इस दौरान 973 रुपए घटकर 70,646 रुपए प्रति किलो रह गई। पिछले सत्र में यह 71,619 रुपए पर बंद हुई थी।

 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घाटे के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 27.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी बॉण्ड बाजारों में तेजी आने और डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम पर दबाव रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report : गुजरात के गांवों में भी फैला Corona, सरकारी दावों की खुली पोल