मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (15:44 IST)

श्रीनगर। अनंतनाग में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

Anantnag | अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में सोमवार तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान सुबह करीब 6.40 बजे तब मुठभेड़ में बदल गया, जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसका बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। मौके से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। (भाषा)