• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 Agniveers killed in cannonball explosion at Nashik Artillery Center
Last Updated :नासिक , शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (23:33 IST)

Nashik : तोप का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत, परीक्षण के दौरान हुआ विस्फोट

Nashik : तोप का गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत, परीक्षण के दौरान हुआ विस्फोट - 2 Agniveers killed in cannonball explosion at Nashik Artillery Center
Maharashtra News : महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण 2 अग्निवीरों की मौत हो गई। अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच जारी है।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर नासिक रोड इलाके में 'आर्टिलरी सेंटर' में हुई। उन्होंने बताया कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour