• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: कटिहार , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (12:01 IST)

रेप के बाद युवती की हत्या, तेजाब से जलाया

बलात्कार
FILE
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के नगर सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर) राकेश कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम सड़क किनारे एक झाड़ी से 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है जिसकी अन्यत्र दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से अपराधियों ने युवती के चेहरे को तेजाब से जला दिया है।

कुमार ने बताया कि मृतक बरमसिया मुहल्ले की रहने वाली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)