Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 6 जनवरी 2014 (19:43 IST)
जानवरों के समर्थन में बॉलीवुड हस्तियां
FILE
नई दिल्ली। बॉलीवुड हस्तियों रवीना टंडन, आर. माधवन, सनी लियोन और जैकलिन फर्नांडीस ने जानवरों पर जांचे गए उत्पादों और प्रसाधन सामग्रियों के भारत में उपयोग के खिलाफ एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
भारत से बाहर जानवरों पर परीक्षण के जरिए जांचे गए उत्पादों और प्रसाधन सामग्रियों को भारत में बेचने के खिलाफ पेटा की ओर से शुरू किए गए एक प्रस्ताव पर इन सभी ने हस्ताक्षर किया है।
संस्थान ने इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेजा है।
इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले बॉलीवुड के अन्य सितारे हैं- दीया मिर्जा, राहुल खन्ना, पूजा भट्ट, लारा दत्ता, तृषा कृष्णन, डिनो मोरिया, ईशा देओल टखतानी, सारा जीन दिआस, श्वेता साल्वे, सोनिया मेहरा, सुचित्रा पिल्लै, स्क्वॉश खिलाड़ी रित्विक भट्टाचार्य आदि। (भाषा)