खौलते दूध से नहाया पुजारी, अग्निकुंड में डाला सिर  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				   चंदौली। उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के विजय नारायणपुर गांव में आस्था के नाम पर एक  पुजारी घंटों खौलते दूध से स्नान करता रहा। जैसे-जैसे शाम ढलने लगी जोश में आए पुजारी ने सैकड़ों लोगों के सामने अपना सिर अग्निकुंड में डाल दिया।धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर सदर ब्लॉक प्रमुख के घर मंगलवार नवरात्रि की पूजा के दौरान यह  अजीबो गरीब अनुष्ठान कराया गया। आस्था के इस खेल में सूबे के परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद  यादव भी मौजूद थे।				  																	
									  आगे पढ़ें: पुजारी ने ऐसा क्या किया कि बच्चा दर्द से तड़प उठा 
				  						
						
																							
									  अग्निकुंड में अपना सिर डालने के बाद भी पुजारी नहीं रुका। उसने जिले के कई आला अधिकारीयों के सामने ही एक मासूम बच्चे के शरीर पर खौलता हुआ दूध उड़ेल दिया। शरीर पर दूध के गिरते ही मासूम दर्द से कराह उठा मगर उसकी चीख अंधविश्वास के पुजारियों के कानों तक नहीं पहुंची।दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक जियालाल इसे कोई अपराध नहीं मानते। उनका कहना है  कि हर व्यक्ति अपने ढंग से धार्मिक अनुष्ठान मनाने के लिए स्वतंत्र है।उन्होंने इस संबंध में  किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई किए जाने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि पुजारी ने  किसी बच्चे पर खौलता दूध नहीं डाला। (वार्ता)