बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Updated :तिरवनन्तपुरम (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)

कांग्रेस में वापसी अस्थायी नही-करुणाकरन

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के. करुणाकरन
दो वर्ष से अधिक के अंतराल पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय (इंदिरा भवन) पहुँचे वयोवृद्ध नेता के. करुणाकरन ने कहा कि कांग्रेस में उनकी वापसी अस्थाई नहीं है।

करुणाकरन ने अपने पुराने साथियों के बीच पहुँ चने पर प्रसन्न मुद्रा में कहा कि एक फरवरी को एर्नाकुलम में आयोजित बैठक के बाद हम एक हो जाएँगे। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकता के लिए आगे आना चाहिए और अस्थिरता फैलाने वालों को पार्टी से अलग थलग कर दिया जाना चाहिए।

करुणाकरन ने वर्ष 2005 में कांग्रेस छोड़कर डेमोक्रेटिक इंदिरा कांग्रेस (करुणाकरन) का गठन कर लिया था, लेकिन बाद में इनकी पार्टी का विलय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हो गया था।

जब करुणाकरन से कहा गया कि पुराने घर में वापस आने पर वह कैसा महसूस कर रहे है तो वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता ने जवाब दिया कि जब मैंने इंदिरा भवन में प्रवेश किया तो खुशियों और अपेक्षाओं की सीमा नहीं रही।