बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. EPFO simplifies PF transfer process. Check how it impacts employees
Last Modified: बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (17:45 IST)

EPFO में एक बड़ी परेशानी हुई खत्म, सरकार ने आसान किया यह काम

EPFO
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों की एक बड़ी परेशानी को सरकार ने हल कर दिया है। कर्मचारी निधि संगठन ने PF अकाउंट को ट्रांसफर करने को लेकर नियमों में कुछ संशोधन किए हैं। इसके बाद अब नौकरी बदलने पर पीएफ खाता ट्रांसफर करने के लिए कर्मचारी को अपने पुराने एंप्लायर और नए एंप्लायर से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी।
पहले क्या था नियम  
इससे पहले जब कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदलता था तो उसके पीएफ अकाउंट (PF Account) के बैलेंस को पुरानी कंपनी से नई कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए दोनों एंप्लायर से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को ऑटोमैटिक कर दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फॉर्म -13 के तहत एक नई सॉफ्टवेयर सुविधा लॉन्च की है।
इससे पुरानी कंपनी से ट्रांसफर क्लेम को स्वीकृति दी जाएगी और पीएफ अकाउंट बैलेंस सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। करीब 1.25 करोड़ मेंबर्स को फायदा होगा। इसके साथ ही EPFO ने डिपॉजिट को टैक्सेबल और नॉन-टैक्सेबल सेगमेंट में बांटने की सुविधा भी जोड़ा है। इससे पीएफ पर लगने वाले TDS की सही कैलकुलेशन करना आसान हो जाएगा। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे