बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. रेसिपी कॉन्टेस्ट
Written By ND

ब्राउनीज

- श्रीमती कमला मिश्रा

ब्राउनीज -
ND

ब्राउनीज की सामग्री :
2 कप मैदा, 2 कप शक्कर, आधा कप मक्खन, आधा कप तेल, 1 कप पानी‍, पाव कप कोको पावडर, आधा कप ताजा छाछ, 2 अंडे, 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच वेनिला एसेंस।

फ्रॉस्टिंग की सामग्री :
आधा कप मक्खन, 2 चम्मच कोको पावडर, पाव कप दूध, साढ़े तीन कप पिसी हुई शक्कर, 1 चम्मच वेनिला एसेंस।

बनाने की विधि :
* मैदा और शक्कर एक बड़े बाउल में मिला लें।
* माइक्रोसेफ डिश में मक्खन, तेल, पानी और कोको पावडर मिला लें।
* हाई पावर पर माइक्रोवेव करें 2 मिनट के लिए या जब तक उबाल ना आ जाए।
* इस उबलते हुए मिश्रण को मैदा और शक्कर के मिश्रण में मिलाएँ। अच्छी तरह चलाएँ। छाछ, अंडे, बेकिंग सोडा और वेनिला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
* इस मिश्रण को अब 9” * 11” की माइक्रोसेफ डिश में डालें।
* मीडियम हाई पावर पर 18 मिनट के लिए माइक्रोवेव में बेक करें। हर 4-5 मिनट में डिश को घुमाते रहें जब तक वे पूरी तरह बेक न हो जाए। इसका परीक्षण करने के लिए एक टूथपिक की ब्राउनीज में डालकर देखें। अगर वह सूखी बाहर आती है, तो ब्राउनीज का बेकिंग पूरा हो चुका है। वे फिर भी सतह से नरम लग सकते हैं।
इस उबलते हुए मिश्रण को मैदा और शक्कर के मिश्रण में मिलाएँ। अच्छी तरह चलाएँ। छाछ, अंडे, बेकिंग सोडा और वेनिला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।


फ्रॉस्टिंग बनाने की विधि :
* माइक्रोसेफ डिश में मक्खन, कोको पावडर और दूध मिलाएँ।
* 2 मिनट के लिए हाई पावर पर माइक्रोवेव करें। बीच में एक बार चलाएँ। फिर पिसी हुई शक्कर और वेनिला एसेंस डाल दें। अच्छी तरह मिला लें।
* इस गरम फ्रॉस्टिंग को गरमा-गरम ब्राउनीज पर डालकर फैलाएँ।
* ठंडा होने पर मनपसंद आकार में काट लें।

तैयारी में लगने वाला समय 15 मिनट बेकिंग में लगने वाला समय 20 मिनट