रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. राम नवमी
  4. Ram Navami
Written By WD

रामनवमी से आरंभ करें इन मंत्रों का जाप

रामवनमी
हर प्रकार की सफलता के लिए पढ़ें राम के मंत्र
कहते हैं राम से बड़ा राम का नाम होता है। राम नाम की महिमा को स्वयं शिव ने भी स्वीकारा था। पुराणों में भी राम नाम का गुणगान वर्णित है। राम के सरल और छोटे मंत्रों का हर रोज अथवा राम नवमी पर जाप करने से मनचाही कामना पूरी होती है। 
हर प्रकार की सफलता के लिए पढ़ें राम के संक्षिप्त मंत्र।

1. ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।
2. ह्रीं राम ह्रीं राम ।
3. श्रीं राम श्रीं राम ।
4. क्लीं राम क्लीं राम।


अन्य मंत्र पढ़ें अगले पेज पर... 

5. फ़ट् राम फ़ट्।
6. रामाय नमः ।
7. श्री रामचन्द्राय नमः ।

 
8. श्री राम शरणं मम् ।
9. ॐ रामाय हुं फ़ट् स्वाहा ।
10. श्री राम जय राम जय जय राम ।
11. राम राम राम राम रामाय राम ।
12. ॐ श्री रामचन्द्राय नमः