गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. Another student died in Kota, Arthav was preparing for JEE
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (00:12 IST)

कोटा में एक और छात्र की मौत, JEE की तैयारी कर रहा था अथर्व

कोटा में एक और छात्र की मौत, JEE की तैयारी कर रहा था अथर्व - Another student died in Kota, Arthav was preparing for JEE
Student dies in Kota: राजस्थान के कोटा में तलवंडी इलाके में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा 16 वर्ष का एक छात्र किराए के कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि छात्र पेइंग गेस्ट (पीजी) के तौर पर रह रहा था।
 
छात्र के परिवार ने पोस्टमार्टम जांच से इनकार करते हुए दावा किया कि लड़के की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है क्योंकि वह गंभीर माइग्रेन की समस्या से पीड़ित था और उसका इलाज किया जा रहा था।
 
जवाहर नगर के पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि बिहार के पटना का मूल निवासी अथर्व रंजन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले डेढ़ साल से यहां स्थित एक संस्थान से कोचिंग ले रहा था। उन्होंने बताया कि छात्र अपनी मां के साथ तलवंडी इलाके स्थित एक पीजी रूम में रहता था।
 
क्या कहा छात्र की मां ने : रंजन की मां के अनुसार, लड़के ने शनिवार को पूरी रात पढ़ाई की और रविवार सुबह नाश्ता और नियमित दवाएं लेने के बाद सोने गया। छात्र रंजन की मां के अनुसार उन्होंने रंजन को रविवार दोपहर में जगाने का प्रयास किया तो उसे बेहोशी की हालत में पाया। शर्मा ने कहा कि छात्र की मां ने पुलिस को यह भी बताया कि लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था।
 
उन्होंने कहा कि रंजन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने खुदकुशी की आशंका से इनकार किया है और कहा कि लड़के का वजन अधिक था और वह गंभीर माइग्रेन की समस्या से पीड़ित था। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala