शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. RPSC canceled 2 competitive exams
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (20:52 IST)

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम - RPSC canceled 2 competitive exams
Competitive Exams Case : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-दो और अधिशासी अधिकारी वर्ग-चार (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को परीक्षा के दौरान गोपनीयता भंग होने का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया है। आयोग के अनुसार पिछले साल 14 मई को 111 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 196483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
 
इनमें से परीक्षा के बाद पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी सूची में कुल 311 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। परीक्षा के दिन बीकानेर में परीक्षा केंद्रों पर नकल की घटनाएं हुईं और वहां तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया, प्राथमिकी और उनकी चालान रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि परीक्षा केंद्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए नकल की गई।
बयान के अनुसार, प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग ने इस साल 12 जून को पुलिस के विशेष समूह एसओजी को जांच के लिए लिखा था। बयान में बताया गया कि दस्तावेज सत्यापन में अभ्यर्थियों के संदिग्ध पाए जाने पर आयोग ने इस वर्ष दो से आठ अगस्त तक कई अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पुनः जांच भी की तथा जांच नोट तैयार कर आगे की जांच के लिए एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक को रिपोर्ट भेजी।
 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आयोग को अवगत कराया है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा की गोपनीयता को लेकर गंभीर तथ्य प्रकाश में आए हैं। एसओजी ने मामला भी दर्ज किया है तथा कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उपरोक्त सभी तथ्यों के मद्देनजर आयोग ने पाया कि उक्त परीक्षा के संचालन के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा।
ब्लूटूथ से नकल करने वाले कई अभ्यर्थियों के संबंध में दर्ज तीन मामलों की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई है। इसलिए आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-दो एवं अधिशासी अधिकारी वर्ग-चार (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को निरस्त करने तथा सभी आवेदित अभ्यर्थियों की परीक्षा निकट भविष्य में पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया है। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की