बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Prem Chand Bairwa profile in hindi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (17:59 IST)

कौन हैं राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा

कौन हैं राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा - Prem Chand Bairwa profile in hindi
Prem Chand Bairwa profile in hindi : राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री घोषित किए गए प्रेमचंद बैरवा (54) दूदू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं। उन्हें पार्टी की राजस्थान इकाई के दलित चेहरे के रूप में देखा जाता है। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से हराया है।
 
बैरवा को पार्टी की राजस्थान इकाई का दलित चेहरा माना जाता है। बैरवा राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से पीएचडी डिग्री धारक हैं।
बैरवा को मंगलवार को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। उनके साथ ही दीया कुमारी भी राजस्थान की उपमुख्यमंत्री होंगी जबकि भजनलाल शर्मा राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।
 
राजनीतिक करियर : डॉ. प्रेमचंद बैरवा मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवासीपुरा गांव के सामान्य दलित परिवार से आते हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ की थी। 
 
दूदू ब्लॉक संगठन में 1995 से एक्टिव रहे। इसके बाद साल 2000 में दूदू के वार्ड 15 में उन्होंने जीत दर्ज की। जिला परिषद सदस्य के रूप में उनके राजनीतिक करियर की ये पहली जीत थी। इसके बाद उनके कदम नहीं रुके। 2008 में जयपुर ग्रामीण के एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। वे दूदू भाजपा मंडल महामंत्री भी रह चुके हैं।
बैरवा को साल 2013 में पहली बार बीजेपी ने एससी के लिए आरक्षित सीट दूदू से टिकट दिया था। इस चुनाव में वे पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्होंने पार्टी का भरोसा जीतते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता हजारीलाल नागर को 33 हजार 720 वोटों से शिकस्त दी और विधानसभा का सफर तय किया।
ये भी पढ़ें
MP News : बर्दाश्त से बाहर हो रहा शिवराज सिंह का दर्द, बोले- 'मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा'