गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. facility of voting by postal ballot
Written By
Last Updated :जयपुर , बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (16:36 IST)

EC ने दी मीडिया कर्मियों समेत 8 विभागों के कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा

EC ने दी मीडिया कर्मियों समेत 8 विभागों के कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा - facility of voting by postal ballot
Assembly elections: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly elections) चुनाव में 'सर्विस वोटर' के अलावा 8 और विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा दी है। इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है।
 
निर्वाचन आयोग इस बारे में अधिसूचना जारी की है जिनमें बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, अग्निशमन, चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी आदेशों के मुताबिक चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिशियन, लाइनमैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में चालक-परिचालक और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।
 
गुप्ता ने बताया कि सर्विस वोटर्स की श्रेणी में पहली बार पत्रकारों को शामिल किया गया है। अभी तक सर्विस वोटिंग की सुविधा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों, सेना या अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े जवानों को ही मिलती थी।
 
गुप्ता ने बताया कि इन सभी अनिवार्य सेवा में कार्यरत कर्मियों को अब से डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है। संबंधित विभाग बताएंगे कि उनके यहां कितने ऐसे कर्मचारी है जिनकी मतदान के दिन ड्यूटी रहेगी और वो उस दिन मतदान करने से वंचित रह सकते हैं। उस सूची के आधार पर निर्वाचन अधिकारी उन कर्मचारियों को फार्म 12-डी जारी करेगा और उनको मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा 'फैसिलिटेशन सेंटर' पर दी जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जाति पर आई मध्यप्रदेश की चुनावी सियासत, राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार, बोले नरोत्तम, अपनी जाति नहीं बता पाने वाले कर रहे पिछड़ों की बात