मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. BJP became alert after Kargil defeat
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :जम्‍मू , बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (14:52 IST)

कारगिल की हार के बाद BJP ने किया तीनों संसदीय क्षेत्रों का मूल्‍यांकन शुरू

कारगिल की हार के बाद BJP ने किया तीनों संसदीय क्षेत्रों का मूल्‍यांकन शुरू - BJP became alert after Kargil defeat
BJP became alert after Kargil defeat: कारगिल (Kargil) के हिल काउंसिल (Hill Council) चुनावों में करारी हार के बाद प्रदेश भाजपा ने अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र शासित प्रदेश के सभी 3 संसदीय (parliamentary) क्षेत्रों का व्यापक मूल्यांकन शुरू कर दिया है।
 
पार्टी के जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना ने रणनीति, योजना तैयार करने और सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए तीनों संसदीय क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
 
रविंदर रैना ने की बैठक : पार्टी सूत्रों के अनुसार रविंदर रैना ने पिछले कुछ दिनों में पार्टी की नब्ज ही नहीं जांची, बल्कि गंभीर निर्देश भी दिए जिनमें कमियों को दूर करना और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना शामिल हैं। बूथ और निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर पार्टी को मजबूत करना भी शामिल है। पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रैना ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक के बाद एक बैठकों की अध्यक्षता की।
 
प्राथमिक ध्यान अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर : जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख की कश्मीर यात्रा का प्राथमिक ध्यान अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर था। इस नेता का कहना था कि दक्षिण कश्मीर पर विशेष फोकस रहेगा जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को प्रभारी बनाया गया है। 
भाजपा नेता के अनुसार रैना ने मूड भांपने और जमीनी हालात का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए बनिहाल से बारामुल्‍ला तक ट्रेन में यात्रा भी की।
 
श्रीनगर-बडगाम-गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक : भाजपा नेताओं के बकौल उत्तरी कश्मीर संसदीय क्षेत्र के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने से पहले उन्होंने सीधे ग्राउंड जीरो से फीडबैक लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दूसरे दौर में भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख ने महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की जिसे उन्होंने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र अनंतनाग-राजौरी तथा तीसरे दौर में उन्होंने श्रीनगर-बडगाम-गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
 
पार्टी सूत्र कहते थे कि कारगिल की शिकस्‍त के बाद घबराई भाजपा व अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख रैना ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पारित किए जिनमें रणनीति तैयार करना, योजना बनाना और सार्वजनिक पहुंच बनाना शामिल है। बैठक से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए नागरिक समाज के सदस्यों, छात्रों, बुजुर्गों, युवाओं, टट्टूवालों, धार्मिक नेताओं और खानाबदोशों तक भी पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।
 
पार्टी सूत्रों के बकौल, चूंकि अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र बहुत बड़ा है और जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले तक फैला हुआ है इसलिए भाजपा नेताओं, मध्य स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने और भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए कहा गया था।
 
मोदी को आमंत्रित करेंगे: सूत्रों का कहना था कि रैना ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनवरी या फरवरी के मध्य में 1 लाख से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करने के लिए अनंतनाग में आमंत्रित किया जाएगा और इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए बूथों और विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। आने वाले दिनों में एक पार्टी के रूप में भाजपा सभी 3 निर्वाचन क्षेत्रों में जमीन पर जीवंत दिखाई देगी। इस सर्दी में बर्फबारी से पहले हर जगह घर-घर अभियान, सार्वजनिक बैठकें, छोटी और बड़ी रैलियां जोरों पर हैं।
 
एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता, जो तीनों बैठकों का हिस्सा थे, ने बताया कि भले ही आगे का काम कठिन है लेकिन पार्टी 3 में से कम से कम 2 सीटें जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी को जमीन पर कार्रवाई करते हुए देखेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AAP का आरोप, भाजपा के इशारे पर ED की संजय सिंह को मरवाने की साजिश