PR
गायक नुसरत फतेह अली खान की याद में रिजवान और मुअज्जम ने ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी।
PR
रिजवान और मुअज्जम प्रसिद्ध गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं। दोनों गायकों ने अपनी गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपनी प्रसिद्ध रचनाओं मय शराबी और अन्य गाने सुनाए।
PR
रिजवान और मुअज्जम, मुजाहिद मुबारक अली खान के बेटे हैं जो कि 90 के दशक के बाद से रिजवान-मुअज्जम कव्वाली ग्रुप में साथ मिलकर कार्यक्रम देते रहे हैं।
PR
रिजवान और मुअज्जम कव्वाली ग्रुप में दोनों भाई प्रमुख गायक हैं जबकि इनके अलावा दूसरे दर्जे के गायक हैं, दो हारमोनियम वादक है और एक तबला वादक है।
PR
इन दोनों ने पाकिस्तान के कोक स्टूडियो में साथ मिलकर संयुक्त कार्यक्रम पेश किया है और अन्य संगीतकारों जैसे शाजिया मंजूर के साथ मिलकर भी संगीत कार्यक्रम किया है जो कि पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हैं।
PR
दोनों ने वर्ष 1998 में वोमैड रिवरमीड फेस्टिवल, रीडिंग, इंग्लैंड में पहले बड़े कंसर्ट में प्रस्तुतियां दी थीं।