WD
Girish Srivastav
नई दिल्ली। गायक सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करना मौलवी सैयद शाह आतिफ़ अली अल क़ादरी को उस समय महंगा पड़ गया जब सोनू निगम ने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया। सिर मुंडवाने के बाद सोनू ने 10 लाख रुपए भी मांगे।
WD
Girish Srivastav
सोनू निगम ने अपने बयान से उपजे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी बात का बतंगड़ बनाया गया है। हालांकि मैं यह मानता हूं कि धर्म के नाम शोर मचाना गुंडागर्दी है।
WD
Girish Srivastav
सोनू निगम ने कहा कि मुझे भी अपनी बात रखने का हक है। मैंने कभी भी अजान पर सवाल नहीं उठाया। मैंने लाउडस्पीकर पर सवाल उठाया। मुझे यह मुद्दा सही लगा इसलिए मैंने बयान दिया।
WD
Girish Srivastav
हालांकि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मैंने मंदिर और गुरुद्वारे की बात भी कही थी। मेरे लिए सारे धर्म एक समान हैं।