• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. अन्य त्योहार
  6. रक्षा बंधन पर्व पर उपहारों की भरमार
Written By भाषा

रक्षा बंधन पर्व पर उपहारों की भरमार

Rakhi Gifts | रक्षा बंधन पर्व पर उपहारों की भरमार
FILE

रक्षा बंधन पर बहन को देने के लिए उपहार चुनने में भाइयों को इस बार थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि तरह-तरह के उपहार अनोखे अंदाज में बाजार में उपलब्ध हैं और विशेष पैकेज की भी कमी नहीं है।

राजधानी के द्वारका में आर्चीज गैलरी के संचालक मनोज पाहवा कहते हैं ‘इस बार राखी के म्यूजिकल कार्ड आए हैं। इन्हें खोलते ही संगीत सुनाई देता है। गिफ्ट कार्ड भी हैं जिनमें बहनों के लिए तरह तरह के उपहार हैं। इनकी कीमत 200 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक है।’

फैशन डिजाइनर माधुरी दत्ता कहती हैं ‘हमने रक्षाबंधन के लिए परंपरागत सलवार सूट तैयार किए हैं जिनमें जरी गोटे से या कशीदाकारी का काम है। सूट के साथ मेलखाती हल्की-फुल्की ज्वेलरी हमने मुफ्त रखी है। इसमें गले की खूबसूरत चेन, कान के झुमके, बालियां, हाथों के ट्रेंडी कंगन या ब्रेसलेट शामिल हैं। वैसे भी बारिश का मौसम है इसलिए इन दिनों भारी गहने पहने नहीं जा सकते।’

कई पार्लर और स्पा सेंटर में महिलाओं के लिए विशेष पैकेज की पेशकश की जा रही है। गुड़गांव में ‘पीसफुल माइंड एंड बॉडी सेंटर’ का संचालन कर रहे गजपाल मिरानी कहते हैं ‘हमारे यहां एक स्पा सेशन की फीस 5000 रुपए से शुरू होती है। ग्राहक की मांग के अनुरूप उसे सुविधा दी जाती है और उसी तरह फीस बढ़ती है।’

FILE
गजपाल कहते हैं ‘रक्षा बंधन के मौके पर हमने एक पैकेज की पेशकश की है। इसमें एक स्पा सेशन और फेशियल शामिल है। इसकी फीस 5000 रुपए है। गोल्डन पैकेज में हमने एक स्पा सेशन, फेशियल, मेनीक्योर और पेडिक्योर को शामिल किया है। इसकी फीस 15 हजार रुपए है।’

दिल्ली के हौजखास इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली गीतिका बेसेकर कहती हैं ‘हमारे यहां फेशियल के साथ मेहंदी का पैकेज रखा गया है। अक्सर महिलाएं फेशियल के लिए ही आती हैं। फुल मेकअप कराने वाली महिलाओं के लिए हमने गिफ्ट पैक तैयार किए हैं जिनमें चूड़ियां, बिन्दी और स्नैक्स का एक पैकेट शामिल है।’

मग पेन्टिंग की दुकानों पर भी भीड़ नजर आ रही है और ज्यादातर मांग बहनों या भाइयों के लिए मग में संदेश पेंट करवाने की है। एक मग की पेंटिंग पर करीब 150 रुपए का खर्च आता है।

रक्षाबंधन के लिए ‘शॉप डॉट नेचरबास्केट डॉट को डॉट इन’ वेबसाइट में तरह-तरह के गिफ्ट हैम्पर मौजूद हैं। सूखे मेवे वाले गिफ्ट हैम्पर की कीमत जहां 4000 रुपए से शुरू होती है वहीं ग्रांड स्पेशल हैम्पर 5,250 रुपए का है। चॉकलेट वाले हैम्पर की कीमत 1,990 रुपए से 4,000 रुपए तक है।

सेलिब्रेशन हैम्पर, स्नैकर्स डिलाइट हैम्पर, फ्रूट लवर हैम्पर, एग्जोटिक फ्रूट हैम्पर, इटालियन फीस्ट हैम्पर, एल मैक्सिकैनो हैम्पर, थाई क्यूसिनी हैम्पर तथा जैपनीज़ क्यूसिनी हैम्पर भी यहां उपलब्ध हैं। रक्षा बंधन के मौके पर यह वेबसाइट अपने हैम्पर्स की डिलीवरी मुफ्त कर रही है। (भाषा)