शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बीजिंग (वार्ता) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (09:06 IST)

टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन का दबदबा

टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन का दबदबा -
चीन ने बीजिंग ओलिम्पिक की टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में सभी पदक जीतकर अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है।

चीन के मा लिन ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और हमवतन वांग हावो को हराकर बीजिंग ओलिम्पिक की पुरुष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। लिन ने फाइनल मुकाबले में वांग को 11-9, 11-9, 6-11, 11-7, 11-9 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया।

चीन के ही वांग लिकिन ने स्वीडन के जोर्गन पर्सन को 13-11, 11-2, 11-5, 11-9 से परास्त करके काँस्य पदक पर कब्जा किया।

चीन की महिलाओं ने भी शुक्रवार को एकल स्पर्धा के स्वर्ण, रजत और काँस्य तीनों ही पदक अपनी झोली में डाले थे।

महिला वर्ग में एकल स्पर्धा का स्वर्ण चीन की झांग यिनिंग ने हमवतन वांग नेन को हराकर जीता था। चीन की ही गुओ यूई ने काँस्य पदक भी जीता था।