गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. NRI QUOTAM
Written By

एनआरआई कोटे में फर्जी तरीकों से प्रवेश

एनआरआई कोटे में फर्जी तरीकों से प्रवेश - NRI QUOTAM
भोपाल। मध्यप्रदेश में एनआरआई कोटे के जरिए एमबीबीएस में फर्जी तरीके से एडमिशन देने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज त्रिपाठी ने चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री शरद जैन को एक ज्ञापन सौंपा है।
 
'इंडिया वन समाचार डॉट कॉम' को मिली जानकारी के अनुसार मनोज त्रिपाठी ने आरटीआई लगाकर इस बात की जानकारी मांगी थी कि एनआरआई और मैनेजमेंट कोटे में एमपी के प्राइवेट कॉलेजों में कितने एडमिशन हुए हैं?
 
मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आरटीआई में आए जवाब से साफ है कि प्राइवेट कॉलेजों ने मनमाने तरीके से पैसे लेकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया है। त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस फर्जीवाड़े को लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर वे उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाएंगे।