मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Indianspora gala
Written By

भारतीय अमेरिकी नेताओं का स्वागत समारोह

भारतीय अमेरिकी नेताओं का स्वागत समारोह - Indianspora gala
वाशिंगटन, डी सी। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला इंडियास्पोरा गाला, जो राष्ट्रपति के उद्‍घाटन के साथ शुरू होता था, इस वर्ष नहीं हो सका। इसलिए इसे 'इंडियास्पोरा 2017 लीडरशिप कॉन्फ्रेंस एंड गाला' का नाम दिया गया है। इसलिए इसका आयोजन 3 जनवरी, 2017 को वाशिंगटन डी. सी. के मैरियट मार्क्विस होटल में आयोजित किया जाएगा।
 
यह गाला कांग्रेस के 115 वें शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुआ जिसके तहत पांच भारतीय अमेरिकियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्हें अमेरिकी संसद में चुने जाने या दोबारा चुने जाने पर कामयाबी मिली है। इस लोगों में सीनेटर के लिए चुनी गईं कमला हैरिस, प्रतिनिधि अम‍ी बेरा, और प्रतिनिधि नियुक्त प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णामूर्ति शामिल हैं। भावी सरकार में उच्च पदों के लिए चुने गए दो भारतीय अमेरिकियों, गवर्नर निक्की हैली और सीमा वर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा। यह भारतीय अमेरिकी समुदाय की प्रगति को दर्शाने के लिए रखा गया है जिसे 'फ्रॉम सक्सेस टू सिग्नीफिकेंस' का नाम दिया गया है।
 
इस आयोजन के संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि माइकेल स्टार के शेफ की देखरेख में भारतीय भोजन, संगीत और नृत्य को भी समारोह का हिस्सा बनाया गया है। इस अवसर पर इंडियास्पोरा नए राष्ट्रपति प्रशासन के सदस्यों और दोनों दलों के सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कॉन्फ्रेंस एंड गाला में भारतीय संस्कृति के तत्वों को भी दर्शाने का प्रयास किया जाएगा। 
 
इस बारे में इंडियास्पोरा बोर्ड के सदस्य शेखर नरसिंम्हन ने कहा कि इसके आयोजन से हम यह दर्शाने में सफल होंगे कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने अमेरिका के नागरिक जीवन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम का दिन मे सत्र में आयोजन में प्रबुद्ध लोगों के भाषण और विचार चर्चा रखी जाएगी जोकि भारत-अमेरिकी संबंधों की राजनीतिक परिपक्वता को पेश करेगी। इस अवसर पर इंडियास्पोरा के संस्थापक और बोर्ड सदस्य एम.आर. रंगास्वामी का कहना है कि ' अमेरिकी जनसंख्या में भारतीय अमेरिकी लोगों की संख्या मात्र एक प्रतिशत है और अब हम इस बात का जश्न मनाएंगे कि अमेरिकी संसद में भी हमारी भागीदारी एक प्रतिशत हो गई है।
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को 'मेलजोल बढ़ाने वाला क्लब' बताया