• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. HARVEY SLAMS TEXAS
Written By

अमेरिका से टकरा सकता है तूफान 'हार्वे'

अमेरिका से टकरा सकता है तूफान 'हार्वे' - HARVEY SLAMS TEXAS
कॉर्पस क्रिस्टी (टेक्सास)। 'हार्वे' तूफान की तीव्रता शुक्रवार को और बढ़ गई। अब यह  अमेरिका से टकराने वाला पिछले एक दशक का सबसे शक्तिशाली तूफान होगा। इसके  मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों से जानलेवा हवाओं और बाढ़ से बचने के एहतियाती  उपाय बरतने की अपील की है।
 
'हार्वे' के शनिवार सुबह कॉपर्स क्रिस्टी से टकराने के बाद मैक्सिको की खाड़ी की ओर  बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 'हार्वे' श्रेणी-4 का तूफान बन गया है  और इसकी हवाओं की रफ्तार 130 मील प्रति घंटा है। यह तेजी से कॉर्पस क्रिस्टी की  ओर बढ़ रहा है। 
 
अब तक 35 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके अलावा टेक्सास पर इसका असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा। बताते हैं कि  अमेरिका की कच्चे तेल की कई रिफाइनरी इस तूफान के मार्ग में आ रही हैं। तेल एवं  गैस का उत्पादन पहले ही खासा प्रभावित हो चुका है और इस वजह से अमेरिका में  गैसोलीन के मूल्यों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तूफान से न्यूयार्क में दो लाख लोगों की  बिजली आपूर्ति बंद हो गई है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! आधार डाटा में सीआईए ने लगाई सेंध