• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Hari pillai
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (15:24 IST)

हरि एल पिल्लई की छह प्राथमिकताएं तय

हरि एल पिल्लई की छह प्राथमिकताएं तय - Hari pillai
कैम्ब्रिज, मैसाचुएट्स। एक भारतीय अमेरिकी इंजीनियर हरि एल पिल्लई कैम्ब्रिज, मैसाचुएटस में सिटी काउंसिल सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
ग्रीनवुड, मिसीसिपी के निवासी, पिल्लई ने पिछले पांच वर्ष इसी शहर में गुजारे हैं जहां पर अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुएटस इंस्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे विश्वविख्यात संस्थान मौजूद हैं।  वे एक भारतीय प्रवासी दम्पत्ति के बेटे हैं जोकि शिक्षाशास्त्री हैं और साठ के दशक में अमेरिका में आ गए थे।
 
उन्होंने जोलर एलीमेंट्री स्कूल, केनेक्टडी के लिए बतौर कार्यकर्ता काम किया। अपनी मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद पिल्लई ने जीई पॉवर सिस्टम्स में प्रोसेस और क्वालिटी इंजीनियर के तौर पर काम किया और अंत में वे 2000 में बोस्टन एरिया में चले गए। उन्होंने अपनी छह शीर्ष वरीयताएं तय की हैं। इनमें कैम्ब्रिज का अनूठापन बरकरार रखना, हेट क्राइम्स को पूरी तरह रोकना, शहर के पार्किंग इश्यू को निपटाना, इंटरनेट की ढीलीढाली सेवाओं को ठीक करवाना और वे वोल्प रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं क्योंकि वे वर्तमान प्रस्तावों के बहुत खिलाफ हैं।
 
इसके अलावा, उनका ध्यान आवास, आय की असमानता-आर्थिक अवसर, ऊर्जा, बुनियादी सुविधाएं, यातायात, सार्वजनिक पार्क्स और सभी मुद्दों पर यूनिवर्सिटी से संबंधों को वे वरीयता देंगे। वे सभी विचारों को मूर्त रूप देने के लिए जीतना चाहेंगे। सिटी काउंसिल का चुनाव 7 नवंबर को होना है।