1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By समय ताम्रकर

टिस्का की चमक

टिस्का चोपड़ा
PR
टिस्का चोपड़ा इन दिनों बेहद खुश हैं और इसकी ठोस वजह भी उनके पास है। उनकी फिल्म और अभिनय की प्रशंसा केवल भारत में ही नहीं अपितु भारत से बाहर भी हो रही है।

हाल ही में टिस्का आईएफएफएलए (इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ एलए) में उपस्थित थीं। वहाँ उनकी अभिनीत फिल्म ‘फिराक’ दिखाई गई, जिसे पुरस्कृत किया गया। पिछले वर्ष टिस्का की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ इस समारोह में दिखाई गई थी।

बॉलीवुड में टिस्का की माँग बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में वे कई उम्दा फिल्मों में नजर आने वाली हैं।