• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 6 अगस्त 2008 (18:33 IST)

कश्मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन

रा्ज्यपाल वोहरा को हटाने की माँग

कश्मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन -
कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने बुधवार को यहाँ श्री अमरनाथ यात्रा बोर्ड को जमीन हस्तांतरण के आदेश को रद्द करने का विरोध किया और इस मामले में राज्यपाल एनएन वोहरा को हटाए जाने की माँग की।

कश्मीरी पंडितों के अनेक संगठनों ने प्रदर्शन में भाग लिया और माँग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी। कश्मीर समिति की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष एएन धर ने कहा हम माँग करते हैं कि जमीन तत्काल यात्रा बोर्ड को वापस की जानी चाहिए। इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में संदेहपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्यपाल को वापस बुलाया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं। धर के मुताबिक जब हज कमेटियों को संपत्ति की देखरेख की मंजूरी है तो श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन सौंपने में और इसकी देखरेख की मंजूरी देने में क्या समस्या है।

जम्मू-कश्मीर यूनाइटेड नेशनल फ्रंट के नेता पीएल राजदान ने कहा कि राजधानी में तब तक आंदोलन जारी रहेगा, जब तक कि जमीन श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को वापस नहीं सौंपी जाती।