• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. ...और स्थगित हो गई कार्यवाही
Written By भाषा

...और स्थगित हो गई कार्यवाही

Proceeding of Loksabha Adjurned | ...और स्थगित हो गई कार्यवाही
पंद्रहवीं लोकसभा में पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सोमवार को कई सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित हो गई।

सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही को शाम छह बजे तक चलना था, लेकिन पाँच बजे तक 543 सदस्यीय लोकसभा के लगभग आधे सदस्यों को शपथ दिलाए जाने पर भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज अस्थायी अध्यक्ष माणिकराव गावित से आकर कहती सुनी गईं कि छह बजे तक शपथ दिलाएँगे तो कल क्या करेंगे।

उन्होंने सुझाव दिया कि छह बजे की बजाय सदन की बैठक पाँच बजे ही स्थगित कर दी जाए और बाकी सदस्यों को शपथ कल दिलायी जाए।

गावित सुषमा से इस बारे में लोकसभा महासचिव पीडीटी आचारी से बात करने को कहते देखे गए। सुषमा आचारी के पास यही प्रस्ताव लेकर गईं तो वे यह कहते सुने गए कि मैडम ऐसा हो जाए तो मेरे लिए तो अच्छा ही होगा।

इस पर सुषमा ने हँसते हुए कहा मेरे साथ काम करोगे तो ऐसे ही होगा। अस्थायी अध्यक्ष ने अंग्रेजी वर्णानुक्रम में राज्यवार सदस्यों को शपथ दिलाने के क्रम में पंजाब के सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद सदन की बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी।