Last Modified: मुंबई ,
बुधवार, 14 अगस्त 2013 (09:28 IST)
आईएनएस सिंधुरक्षक विस्फोट : जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश
मुंबई। नौसेना ने अपनी पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक में विस्फोट होने और इसके बाद उसमें आग लगने की घटना की जांच के लिए ‘बोर्ड ऑफ इनक्वायरी’ के आदेश दिए हैं। यह पनडुब्बी डूब गई है।
FILE
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि पनडुब्बी में मौजूद 18 लोगों की स्थिति के बारे में पता लगाया जा रहा है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मध्यरात्रि के ठीक बाद आईएनएस सिंधुरक्षक में एक विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई।
उन्होंने बताया कि नौसेना गोदीबाड़े और मुंबई फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मियों को फौरन राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया। हालांकि विस्फोट के चलते पनडुब्बी गोदीबाड़े में डूब गई, सिर्फ इसका एक हिस्सा ही जल की सतह के उपर दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि इस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए एक ‘बोर्ड ऑफ इनक्वायरी’ गठित की जा रही है। (भाषा)