डेल का एक्सटी थ्री टैबलेट पीसी
डेल के टैबलेट पीसी की नई सीरिज यूं तो हर किसी को अपना दीवाना बनाए हुए है, लेकिन लेटीट्यूड एक्सटी सीरीज का एक्सटीथ्री टैबलेट अपने शानदार फीचर्स व डायनेमिक टच स्क्रीन से युवाओं को खासा पसंद आ रहा है।यह टैबलेट पीसी लैपटॉप व टैबलेट दोनों ही मोड्स में काम करता है, जिसमें शानदार पिक्चर क्लीयरिटी होने के साथ-साथ सूर्य की तेज रोशनी में भी स्क्रीन पर पिक्चर को देखा जा सकता है। इसका एचडी एलसीडी स्क्रीन का आकार 13.3 इंच है, जिसमें न्यू इंटेल कोर आई प्रोसेसर काम करता है। 320 जीबी की हार्ड ड्राइव होने के साथ-साथ विकल्प के तौर पर एसएसडी भी है।
टैबलेट की बैटरी लगातार 8 घंटे तक काम कर सकती है। वहीं बैटरी खत्म होने पर यह टैबलेट एक घंटे के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है, ताकि इससे दोबारा काम लिया जा सके। सिक्योरिटी के रूप में रिमोट डाटा डिलीट व फ्री फाल सेंसर डाटा प्रोटेक्टिंग के रूप में काम करते हैं। यह टैबलेट बाहरी रूप में मजबूत मैग्नीशियम एलॉय व हाईली डयूरेबल पावडर कोटेड बेस से बना है। डेल के इस टैबलेट में मल्टी टच की क्षमता होने के साथ ही पेन, टचपेड, फुल कीबोर्ड व माउस का सिस्टम है। टैबलेट की स्पीड हाई होने के कारण इसमें साढ़े चार लाख एप्लीकेशंस काम करती हैं।