• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD

सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन

सेमी हाईस्पीड ट्रेन
नई दिल्ली। रेलवे दिल्ली से आगरा तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल रन गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ। हालांकि इस ट्रेन को 90 मिनट में आगरा पहुंचना था, लेकिन यह 10 मिनट देरी से वहां पहुंची। संभावना जताई जा रही है बजट में इस ट्रेन की घोषणा की जा सकती है।

करीब 5400 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव से लैस यह ट्रेन तीन जुलाई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह रवाना हुई, जिसमें रेलवे संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी, दिल्ली और आगरा के मंडल रेल प्रबंधक एवं सेमी-हाई स्पीड परियोजना से जुड़े अन्य अधिकारी सवार हुए।

इससे पहले दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग सचान ने बताया था कि हम तीन जुलाई को दिल्ली और आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के परीक्षण के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। विशेष ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे। हम उसी दिन वापसी का सफर भी तय करेंगे।