गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD

वैष्णोदेवी जाना आसान, मोदी ने दी रेल की सौगात

नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला स्थित त्रिकूट की पहाड़ियों में बनाए गए कटरा स्टेशन का उद्घाटन किया और जम्मू से कटरा जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
FILE

मोदी द्वारा पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद माता वैष्णोदेवी के मंदिर जाने वाले तीर्थयात्री ट्रेन से सीधे कटरा पहुंच सकेंगे। इस रेल-संपर्क का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था।

मोदी शुक्रवार को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन का उद्घाटन किया और यहां से उधमपुर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

यह ट्रेन 7 छोटी सुरंगों और 30 से भी ज्यादा छोटे-बड़े पुलों से होकर गुजरेगी। उधमपुर और कटरा के बीच चक्रखवाल नामक एक छोटा स्टेशन आएगा। सड़क मार्ग से जहां दोनों स्थानों के बीच की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे लगते थे वहीं रेल से यह सफर मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।

25 किलोमीटर की उधमपुर-कटरा लाइन लंबी देरी के बाद शुक्रवार को शुरू होने जा रही है। इसे बनाने में लगभग 1,132.75 करोड़ रुपए की लागत आई है।

सुरक्षा सख्त, घाटी में हाईअलर्ट...


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले घाटी दौरे के मद्देनजर कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं।

खबर है कि कश्मीर में पीएम की सुरक्षा में तैनात होने वाले 70 से ज्यादा एसपीजी जवानों ने समारोह स्थल की जांच की है। इनके अलावा अर्धसैनिक बल, और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को श्रीनगर-उरी-बारामुला मार्ग पर तैनात किया गया है। उधर अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का आह्वान किया है।