मोदी सरकार के रेल बजट की 10 खास बातें...
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के पहला रेल लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस बजट की कुछ खास और बड़ी बातें इस प्रकार हैं... नई गाड़ियां : सरकार ने बजट में 27 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 जनसाधारण एक्सप्रेस, 5 प्रीमियम गाड़ियां और 5 डेमू गाड़ियां चलाने की घोषणा की है। मुंबई को दो साल में 864 ईएमयू गाड़ियां चलाने की घोषणा की गई है। साथ 9 हाईस्पीड ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। हाईस्पीड ट्रेनों की 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी। हालांकि बुलेट ट्रेन कब चलेगी यह घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी, जिस पर सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मोदी का असर दिखाई दे रहा है।
अगले पन्ने पर, रेलवे में एफडीआई की पेशकश...
* रेलवे में एफडीआई : रेलवे ने एफडीआई की पेशकश की है, जिसकी जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। हालांकि रेलमंत्री ने कहा है कि एफडीआई या निजी भागीदारी सिर्फ परियोजना के लिए होगी। परिचालन को एफडीआई से दूर रखा जाएगा।
* दस बड़े स्टेशन : सरकार ने बजट में घोषणा की है कि निजी भागीदारी के तहत 10 बड़े स्टेशनों को एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय स्टेशनों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही जिन एक्सप्रेस ट्रेनों के ज्यादा स्टापेज हैं, उनकी भी समीक्षा की जाएगी। अगले पन्ने पर, सुरक्षा के साथ नौकरियों के अवसर...
सुरक्षा और नौकरियां : रेलवे आने वाले समय में 17 हजार युवक युवतियों को रोजगार भी देगा। मंत्री की घोषणा के मुताबिक 4000 महिला कांस्टेबल समेत 17000 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी पकड़ने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे गड़बड़ी का पता चल सकेगा।
ऐसे बढ़ेगी आय : रेलवे ने ढुलाई के जरिए अपनी आय बढ़ाने पर जोर दिया है। वर्तमान में भी यात्री किराए के जरिए बहुत कम आय होती है। रेलवे आगामी दिनों में विशेष पार्सल ट्रेन चलाएगा, साथ ही असके लिए अलग स्टेशन बनाए जाने की भी योजना है। इसमें खास बात यह है कि निजी कंपनियां भी पार्सल ट्रेन चला सकेंगी। सब्जी और फलों के लिए तापमान नियंत्रित भंडारगृह बनाए जाएंगे।
अगले पन्ने पर, ब्रांडेड खाना और साफ-सफाई...
ब्रांडेड खाना और साफ-सफाई : रेल मंत्री ने बजट में ब्रांडेड खाना और साफ सफाई पर खास जोर दिया है। इसके लिए ब्रांडेड कंपनियों के खाने की चरणबद्ध शुरुआत होगी। बड़े स्टेशनों पर बनेंगे फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। रेलवे अब आरओ पानी भी उपलब्ध कराएगा। कई और ट्रेनों में बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे साथ ही 50 मुख्य स्टेशनों पर सफाई निजी हाथों में सौंपी जाएगी। साफ सफाई की मॉनिटरिंग सीसीटीवी से करने के साथ ही हेल्पलाइन भी शुरू होगी।
अगले पन्ने पर, आसानी से मिलेंगे टिकट...
टिकट सुविधा : यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने सामान्य और प्लेटफार्म टिकट भी इंटरनेट के जरिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब टिकट पोस्ट आफिस से भी मिल सकेंगे। इंटरनेट सिस्टम को और सुधारा जाएगा। रेलवे ने पीपीपी के जरिए फुटब्रिज बनाने की घोषणा की है साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैटरी चलित कार चलाने की घोषणा भी की है। * स्किल डेवलपमेंट : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ज्यादातर चुनावी भाषणों में स्किल डेवलपमेंट की बात कही थी और यह उनके बजट में दिखाई भी दे रहा है। रेलमंत्री ने बजट में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना की बात कही गई है। इसमें ग्राउंड लेबल के कर्मचारियों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेस चलाने की बात कही गई है।
अगले पन्ने पर, ईको टूरिज्म को बढ़ावा...
* पूरे भारत को जोड़ने की कोशिश : रेल बजट के माध्यम से पुरे भारत को जोड़ने की कोशिश की गई है। तीर्थस्थानों को जोड़ने की योजना के साथ ही पूर्वोत्तर में ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है। * पुरानी योजनाओं पर ध्यान : रेलमंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि रेलवे में 5 लाख करोड़ की योजनाएं लंबित हैं, इसलिए हमारा ध्यान नई योजनाओं की घोषणा के बजाय पुरानी योजनाओं को पूरा करने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि 4 परियोजनाएं तो पिछले 30 साल से लंबित हैं।