बजट में चायवालों को कुछ मिला या वो भी...
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना पहला रेल बजट पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री इसे समग्र बजट बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने इसे एफडीआई बजट कहा है। अन्य विपक्षी दल भी अपने अपने अंदाज़ में रेल बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर कुमार विश्वास ने अलग ही अंदाज़ में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रेल बजट पर चुटकी लेते हुए कुमार विश्वास ने पूछा कि क्या इस बजट में चायवालों के लिए कुछ है या उनसे भी सिर्फ वादे ही किए गए हैं। आम आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता कहे जाने वाले डॉक्टर विश्वास ने ट्वीट किया 'अमां चाय वालों को भी कुछ मिला या वो भी वादा तेरा वादा गाएं।'