• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (15:05 IST)

इंटरनेट के जरिये अब प्लेटफार्म टिकट भी...

रेल बजट
PIB
नई दिल्ली। रेलवे अपने यात्रियों को इंटरनेट के जरिये आरक्षित टिकटों के अलावा अब प्लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में है। साथ ही मोबाइल फोन और डाकघरों के जरिये टिकट बुकिंग को लोकप्रिय बनाया जाएगा।

रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2014-15 का रेल बजट पेश करते हुए कहा कि इंटरनेट के जरिये प्लेटफार्म टिकट और अनारक्षित टिकट खरीदने की सुविधा मुहैया कराने के भी प्रयास किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी की ई टिकटिंग प्रणाली को शुरू करके रेलवे आरक्षण प्रणाली में सुधार किया जाएगा। मोबाइल फोन और डाकघरों के जरिये टिकट बुकिंग को लोकप्रिय बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'हम ई टिकट के क्षेत्र में प्रणाली की क्षमताओं में सुधार करेंगे ताकि 2000 टिकट प्रति मिनट की तुलना में 7200 टिकट प्रति मिनट उपलब्ध कराई जा सकें और एक समय में एक साथ 120000 उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकें।'

सदानंद गौड़ा ने कहा कि सिक्के डालकर टिकट खरीदने वाली ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की सुविधा का परीक्षण किया जायेगा।

रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए और उनका समय बचाने के लिए पार्किंग सह प्लेटफार्म कांबो टिकट शुरू की जाएगी। (भाषा)