• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Zakia Jafri
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 27 जुलाई 2015 (17:37 IST)

जकिया की अपील पर अंतिम सुनवाई टली

जकिया की अपील पर अंतिम सुनवाई टली - Zakia Jafri
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ जकिया जाफरी की अपील पर अंतिम सुनवाई को सोमवार को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया।
 
निचली अदालत ने वर्ष 2002 के दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य की कथित  भूमिका के लिए विशेष जांच दल द्वारा दी गई क्लीनचिट को कायम रखा था। जाफरी ने अदालत के इसी  आदेश के खिलाफ अपील दायर की है।
 
जाफरी के वकील एसएम तिरमिजी ने इस मामले से जुड़ी चीजों के अध्ययन करने के लिए और अधिक  समय मांगा। इस पर न्यायाधीश सोनिया गोकणी ने सुनवाई को स्थगित कर दी।
 
यह अपील कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और जाफरी द्वारा दायर की गई थी। जाफरी दिवंगत कांग्रेसी सांसद  एहसान जाफरी की पत्नी हैं। एहसान जाफरी की मौत वर्ष 2002 के गोधरा-पश्चात दंगों के दौरान हुई थी।
 
सीतलवाड़ और जाफरी ने उच्चतम न्यायालय में (गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री) मोदी और 62 अन्य  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए इन्हें दंगों के संदर्भ में व्यापक साजिश का हिस्सा बताया था। इस  मामले में जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, उनमें कई तत्कालीन मंत्री, शीर्ष पुलिस  अधिकारी और भाजपा के नेता भी शामिल थे। (भाषा)