शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. When Mohammed Shami was abused
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (10:27 IST)

जब Mohammed Shami को दी गई थीं गालियां, राहुल गांधी सपोर्ट में थे, ट्विटर पर क्यों छिड़ी ये बहस?

जब Mohammed Shami को दी गई थीं गालियां, राहुल गांधी सपोर्ट में थे, ट्विटर पर क्यों छिड़ी ये बहस? - When Mohammed Shami was abused
Mohammed Shami : सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इस चर्चा में भारत के बॉलर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफें हो रही हैं। इस बीच ट्विटर पर एक नई बहस छिड़ गई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के समर्थन में हजारों पोस्ट हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने उस वक्त की याद दिलाई है जब 2021 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को ट्रोल किया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर श्रीनिवास ने कहा, 'तब केवल राहुल गांधी ही शमी के साथ खड़े थे जब लोग हिंदू-मुस्लिम का ड्रग लेने वालों ने मोहम्मद शमी के खिलाफ मोर्चा खोला था'

उन्होंने राहुल गांधी के 2021 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा था, 'मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता। उन्हे माफ कर दिजिए'

बता दें कि बुधवार को विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सात विकेट लेकर इतिहास रचने के बाद मोहम्मद शमी का समर्थन करने वाला राहुल गांधी का 2021 का ट्वीट वायरल है।

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 70 रनों से हरा दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देने के बाद मोहम्मद शमी 7 विकेट लिए जिससे भारत की जीत सुनिश्चित हुई।

राहुल गांधी ने लिखा, 'मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी! उनके लगातार मैच जीतने वाले प्रदर्शन ने उन्हें इस विश्व कप में एक जबरदस्त खिलाड़ी बना दिया है' 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने तोड़े अनगिनत रिकॉर्ड्स