बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Mohammad Shami shatters uncountable records during first Semifinal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (12:27 IST)

7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने तोड़े अनगिनत रिकॉर्ड्स

7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने तोड़े अनगिनत रिकॉर्ड्स - Mohammad Shami shatters uncountable records during first Semifinal
भारत की तरफ से किसी वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को यहां कहा कि वह अपने लिए मौके का इंतजार कर रहे थे और उन्हें खुशी है कि उन्होंने इसे अच्छी तरह से भुनाया।शमी ने भारत की विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर 70 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया। यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किये।


इस विश्वकप में दो बार पंजा जड़ चुके शमी ने इस बार सत्ता जड़ा। यह इस विश्वकप का किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह पहले भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने वनडे विश्वकप में 7 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने वनडे विश्वकप में सर्वाधिक 5 या 5 से ज्यादा विकेट लने में मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा। वनडे विश्वकप में सबसे तेज 50 विकेट लेने में भी वह अग्रणी रहे।

इस शानदार प्रदर्शन के लिए शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।शमी को भारत के शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन इसके बाद जब उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 23 विकेट ले चुके हैं, वह सबसे आगे हैं और उनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा हैं।।

शमी ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं अपने लिए मौके का इंतजार कर रहा था। मैंने बहुत अधिक सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेली थी। मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही धर्मशाला में वापसी की। हम वेरिएशन को लेकर बहुत बात करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि गेंद को आगे पिच कराकर नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण होता है।’’

भारत के आखिरकार सेमीफाइनल की बाधा पार करने के बारे में शमी ने कहा, ‘‘यह शानदार एहसास है। पिछले दो विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हार गए थे। कोई नहीं जानता कि आपको ऐसा मौका फिर कब मिलेगा इसलिए हम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। हम इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे।’’    

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।’
ये भी पढ़ें
केन विलियमसन ने टीम इंडिया को दी बधाई, दिल जीतकर हुए विश्वकप से रुखसत