सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Updates
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 13 अप्रैल 2025 (13:32 IST)

Weather Update : कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में गर्मी से राहत

Weather Update
Weather Update News : दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन आंधी-तूफान के बाद तापमान में कमी आई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब आज से गर्मी बढ़ने लगेगी। 16 अप्रैल से एक बार फिर राजधानी लू की गिरफ्त में होगी। पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे लगे दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है।
 
खबरों के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर की घाटी के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ स्थित है। नार्थ ईस्ट मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, यहीं एक पश्चिम बंगाल की तरफ गया हुआ है, जबकि दूसरा ट्रफ तेलंगाना की ओर बना हुआ है। असम से बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बना हुआ है। नॉर्थ ईस्ट असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसके असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। दिल्ली-एनसीआर में 2 दिन आंधी-तूफान के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब आज से गर्मी बढ़ने लगेगी। 16 अप्रैल से एक बार फिर राजधानी लू की गिरफ्त में होगी। पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे लगे दक्षिण-पश्चिम हिस्से में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण अगले 2 से 3 दिन तक उत्तर-पूर्वी भारत में जोरदार बारिश हो सकता है। असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिज़ोरम में इस पूरे सप्ताह मध्यम से भारी बारिश होगी। 
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है। पिछले चार दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि का क्रम शनिवार को थम गया। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। चार दिनों से बारिश के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी आई है। आज यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ का ममता सरकार पर हमला, वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काई जा रही है