मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update assam flood
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (09:32 IST)

weather update : असम में बाढ़ से 8.4 लाख प्रभावित, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

weather update : असम में बाढ़ से 8.4 लाख प्रभावित, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट - weather update assam flood
weather update : देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, केरल समेत 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू, राजस्थान, अरुणाचल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा हुई। छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश हुई। 
 
असम में 20 जिलों में बाढ़ का कहर : असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में बाढ़ के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 20 जिलों में 8.4 लाख से अधिक लोग अब भी प्रभावित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारपेटा, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, ग्वालपाड़ा, गोलाघाट, हैलाकांडी, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और दक्षिण सलमारा जिलों में 8,40,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
 
रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रायगढ़ और रत्नागिरी के तटीय जिलों और पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर तथा सतारा के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और 14 जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी दी। ठाणे जिला और मुंबई में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
 
केरल के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को राज्य के 3 उत्तरी जिलों कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। प्रदेश के 9 अन्य जिलों के वास्ते दिन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
 
मौसम विभाग ने 14 से 16 जून तक राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। ऑरेंज अलर्ट यानी 11 से 20 सेमी के बीच बहुत भारी बारिश और ‘येलो अलर्ट’ का मतलब 6 से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है।
 
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, 12 सड़कें बंद : हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश होने के बाद 12 सड़कों को बंद कर दिया गया। मौसम कार्यालय ने 16 और 17 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और 19 जुलाई तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की है।
 
मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार की शाम तक 12 सड़कें बंद हैं जिनमें मंडी में 5, शिमला में 4 और कांगड़ा जिले में 3 सड़कें हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
इंदौर में 12 घंटे में रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड