गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather activity continues
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (09:11 IST)

Weather Prediction: मौसम की सक्रियता जारी, एमपी में तेज से तेज वर्षा का अनुमान

Weather Prediction: मौसम की सक्रियता जारी, एमपी में तेज से तेज वर्षा का अनुमान - Weather activity continues
नई दिल्ली। सारे देश में मौसम की सक्रियता जारी है। कहीं कम तो कहीं तेज वर्षा का दौर जारी है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। उत्‍तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार 18 को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली के कुछ स्थानों पर बहुत भारी और कहीं पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम को देखते हुए जिलाधिकारियों को सावधानियां बरतने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 
सौराष्ट्र और कच्छ पर 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में तेज से तेज बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी तेज वर्षा होने का अनुमान है। दिल्ली और एनसीआर में आने वाले दिनों में भी मानसून के सक्रिय रह सकता है जिससे राजधानी तरबतर हो सकती है।
हरियाणा के कुछ जिलों में कहीं बारिश ज्‍यादा हुई है तो कहीं बेहद कम। यहां मानसूनी हवाओं का टर्फ सामान्य स्थिति में बना हुआ है और यह अब जैसलमेर, कोटा, जबलपुर से तटीय ओडिशा से होता हुआ उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। ओडिशा के तटीय क्षेत्रों के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कि तनाव में बदलने की की संभावना है। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में इस दौरान बीच-बीच में गरज-चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
बिहार में भी मानसून की सक्रिययता जारी है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्‍य में जगह-जगह हल्की से लेकर भारी बारिश हो रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। अगस्त अंत तक बिहार में रिकॅर्ड 1,000 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है।
 
पूरे पूर्वोत्तर भारत में एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर में सप्ताहांत में बारिश की गतिविधि तेज हो सकती है, क्योंकि अगले 2-3 दिनों तक पूरे क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार एक कम दबाव वाला मौसमी सिस्टम शनिवार सुबह उत्तर तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के निकटवर्ती क्षेत्रों पर स्थित है।
 
मध्यप्रदेश में भी काफी घने बादल छाए हुए है। इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल वर्षा से तरबतर हो गए हैं। अगले 24 घंटों के दौरान के मौसम के बारे में अनुमान है कि यहां तेज से तेज वर्षा हो सकती है तथा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटें पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
डॉलर की कीमत गिरने से सस्ता हुआ कच्चा तेल, भारत को राहत