रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. vadodara rain photos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (12:41 IST)

Weather Updates : गुजरात में आसमान से उतरी आफत, भारी बारिश से वडोदरा में त्राहि-त्राहि... (फोटो)

Flooding photos of Gujarat
देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में पिछले 18 घंटों में 20 इंच बारिश हो गई। इससे शहर जलमग्न हो गया।
सालभर के कोटे का आधा पानी महज कुछ घंटों में बरस गया। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
वडोदरा के बड़े हिस्से में अब भी कई फुट पानी भरा हुआ है। प्रशासन ने राहत काम के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बारिश के हाल को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई। गुजरात के वडोदरा शहर तथा आसपास में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और राहत और बचाव एजेंसियों ने अब तक 1000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वडोदरा शहर में कल एक ही दिन में 499 मिलीमीटर वर्षा हुई जो उसके सालाना औसत वर्षा का 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। फतेहगंज, तरसाली, चाणक्यपुरी , कल्याणपुरी, मकरपुरा आदि इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों में गुरुवार को छुट्टी घोषित कर दी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। शहर के पास से बहने वाली विश्वामित्री नदी भी उफान पर है।
ये भी पढ़ें
‍दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक अब बिजली फ्री