गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UPSC student commits suicide in Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 4 अगस्त 2024 (00:57 IST)

माफ करना मम्मी, होस्‍टल वाले लूट रहे हैं- सुसाइड नोट लिखकर UPSC की छात्रा ने दी जान

माफ करना मम्मी, होस्‍टल वाले लूट रहे हैं- सुसाइड नोट लिखकर UPSC की छात्रा ने दी जान - UPSC student commits suicide in Delhi
UPSC student commits suicide in Delhi : यूपीएससी की तैयारी करने वाले 3 छात्रों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दिल्ली के ही ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाली एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली। छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरों के अनुसार, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। महाराष्ट्र की रहने वाली अंजलि नाम की यह छात्रा भी ओल्ड राजेंद्र नगर में रहकर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने अपने किराए के कमरे में जान दे दी।
अंजलि ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा, मुझे माफ कर दो मम्मी पापा। मैं असल में अब जीवन से तंग आ चुकी हूं और यहां केवल समस्याएं और समस्याएं ही हैं, शांति नहीं है। मैं इससे उबर नहीं पाई। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में पीजी और होस्टल के बढ़ते किराए का भी जिक्र किया है।

उसने लिखा, पीजी और होस्टल के किराए को भी कम किया जाना चाहिए। यह लोग बस छात्रों को लूट रहे हैं। दिल्‍ली पुलिस के मध्‍य जिला पुलिस उपायुक्‍त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के संज्ञान में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्‍लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसमें 3 छात्रों की मौत हो गई थी।