UP board result 2019 : यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है। 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी टॉपर रहे, वहीं 12वीं में बागपत की तन्नू तोमर अव्वल रहीं।
बोर्ड के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट करीब 80 फीसदी रहा, जबकि 12वीं में 70 प्रतिशत के लगभग विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। कुल पास होने वालों में लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा सफल रही हैं। 10वीं के टॉपर गौतम रघुवंशी ने 600 में से 583 (97.7 फीसदी) अंक हासिल किए।
12वीं में टॉप करने वालीं बागवत की तन्नू तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं की परीक्षा में 83.98 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि 76.66 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 12वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी। इसमें 76.46 प्रतिशत छात्राएं, जबकि 64.40 फीसदी छात्र सफल रहे।
सात फरवरी से शुरू हुई परीक्षाओं के लिए हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।