मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Two terrorists of ISJK arrested by Special Cell of Delhi Police
Written By

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, लालकिले के पास से पकड़े IS के दो आतंकवादी

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, लालकिले के पास से पकड़े IS के दो आतंकवादी - Two terrorists of ISJK arrested by Special Cell of Delhi Police
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। लाल किले के पास से पकड़े गए इन आतंकियों के नाम परवेज और जमशेद हैं। 
 
स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया स्पेशल सेल की टीम ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आईएस जम्मू कश्मीर संगठन से जुड़े हैं। दोनों को ही लाल किले के पास जामा मस्जिद बस स्टॉप से पकड़ा गया है।
 
इनके पास से 2 पिस्तौल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। दिल्ली से कश्मीर जा रहे इन आतंकियों ने हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदे थे। 
 
इस बीच, दोनों आतंकियों को दिल्ली पुलिस को पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। खुफिया एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक आतंकी परवेज के भाई की मौत जनवरी में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में हो गई थी। परवेज पहले हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य था मगर बाद आईएसजेके से जुड़ गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें
सवर्ण आंदोलन से डरी सरकार, अब डैमेज कंट्रोल की तैयारी