गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Two terrorists arrested in Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (10:03 IST)

बड़ी खबर! कश्मीर में दो आतंकी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

बड़ी खबर! कश्मीर में दो आतंकी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश - Two terrorists arrested in Kashmir
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एसएसबी के जवानों पर हुए हमले में शामिल थे।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को बनिहाल में हुए आतंकी हमले में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आतंकी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गजनफर और आरिफ के रूप में हुई है।
 
गौरतलब है कि रामबान जिले की बनीहाल तहसील में जवाहर सुरंग के पास एसएसबी के शिविर हमला हुआ था जिसमें एसएसबी का एक हवलदार शहीद हो गया था जबकि एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गया था। 
ये भी पढ़ें
नौसेना को मिली पहली स्कॉर्पीन पनडुब्बी, बढ़ेगी भारत की समुद्री ताकत